Sameer Wankhede's wife Kranti Redkar, father Gyandev Wankhede and sister Yasmin Wankhede met Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari on the evening of 9 November. The reason for this meeting was press conference everyday by NCP leader and minister Nawab Malik to stop the allegations related to the Wankhede family being Muslim, the girl of the family being related to drugs racket and personal life defaming the family.
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर, पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और बहन यासमीन वानखेड़े 9 नवंबर की शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले. इस मुलाकात का कारण हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक द्वारा वानखेड़े परिवार पर मुस्लिम होने, परिवार की लड़की को ड्रग्स रैकेट से संबंधित होने और परिवार को बदनाम करने वाले निजी जीवन से जुड़े आरोपों को रोकने के लिए गुहार लगाना था.
#NawabMalik #SameerWankhede #BhagatSinghKoshyari